सहायक अध्यापक पद पर काउंसि¨लग के लिए उमड़ी भीड़
अध्यापकों के पद पर नियुक्ति के लिए सदर बीआरसी परिसर में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान पूरे दिन गहमागहमी का माहौल रहा। धूप व उमस के बीच हुई काउंसि¨लग में प्रमाण-पत्रों की जांच की गई।...
देवरिया: प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के पद पर नियुक्ति के लिए सदर बीआरसी परिसर में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान पूरे दिन गहमागहमी का माहौल रहा। धूप व उमस के बीच हुई काउंसि¨लग में प्रमाण-पत्रों की जांच की गई। चयन समिति के पदाधिकारी पूरे दिन मौजूद रहे। महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों ने काउंसि¨लग के बाद विकल्प भरे। वहीं पुरुष अभ्यर्थियों को रेंडम विद्यालय आवंटित किए जाएंगे।
प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 41556 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति शुरू हो गई है। जनपद में 512 सहायक अध्यापकों के पद पर नियुक्ति के लिए सफल अभ्यर्थियों की रविवार को काउंसि¨लग की गई। सदर बीआरसी परिसर में अभ्यर्थी सुबह आठ बजे से ही पहुंचने लगे। इसके लिए आठ काउंटर बनाए गए थे। प्रत्येक काउंटर पर खंड शिक्षाधिकारियों को लगाया गया था। सुबह नौ बजे से काउंसि¨लग शुरू हो गई जो दोपहर बाद दो बजे तक चली। इस दौरान परिसर में गहमागहमी का माहौल रहा। अभ्यर्थियों ने दीवार पर चस्पा सूची को देखकर संबंधित काउंटर पर जाकर काउंसि¨लग कराई, जिसमें मूल शैक्षिक अभिलेखों के अलावा जाति, निवास प्रमाण पत्रों के अलावा पंजीकरण व फीस जमा करने के साक्ष्य प्रस्तुत किया गया। कुल 512 में कुल 503 अभ्यर्थी ही काउंसि¨लग में पहुंचे थे। 207 महिला व दिव्यांग अभ्यर्थियों ने देर रात तक विद्यालय का विकल्प भरा। चयन समिति के अध्यक्ष डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव व बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय सुबह से ही देखरेख में लगे थे। वहीं चयन समिति के सदस्य व जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचंद राम व मजिस्ट्रेट सूर्यभान गिरि के अलावा सभी खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद