लखनऊ : अभ्यर्थियों का धरना, आवेदन में संशोधन की मांग
लखनऊ: सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की काउंसिलिंग में शामिल हो चुके अभ्यर्थियों ने गुरुवार को निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय पर धरना- प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का कहना था कि ऑनलाइन आवेदन के समय जो गलती हो गई थी, उसमें संशोधन का मौका दिया जाए। बेसिक शिक्षा निदेशक ने अभ्यर्थियों को आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त करवाया।
सहायक अध्यापक के 41,556 पदों के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया में शामिल हुए बहुत से अभ्यर्थी हैं जिन्हें अब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है। अभ्यर्थियों का कहना है ऑनलाइन आवेदन के समय बीटीसी के पूर्णांक व प्राप्तांक में गड़बड़ियां हो गईं थीं। कई अभ्यर्थियों के रोल नंबर तक गलत फीड हो गए थे। ऑनलाइन आवेदन में गलतियों में सुधार की व्यवस्था रहती है, लेकिन विभाग ने अनुमति नहीं दी। अपनी इसी मांग को लेकर अभ्यर्थी गुरुवार को निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय पहुंचे थे।
अभ्यर्थियों का धरना, आवेदन में संशोधन की मांग