इलाहाबाद : प्रधानाध्यापक भी नहीं बता पाए राष्ट्रपति का नाम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय का मामला
इलाहाबाद : क्या आप उम्मीद करते हैं कि किसी प्राथमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक को देश के राष्ट्रपति का नाम भी न मालूम हो। नहीं न, पर शहर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बमरौली के इंचार्ज प्रधानाध्यापक पवन चौधरी को देश के राष्ट्रपति का नाम तक नहीं मालूम। खंड शिक्षाधिकारी नगर ज्योति शुक्ला के मंगलवार को कई विद्यालयों के निरीक्षण में सामने आई है। निरीक्षण में तीन विद्यालय बंद मिले। बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी गई आख्या में उन्होंने कहा है कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय बमरौली में जब वे पहुंचीं तो माहौल चौंकाने वाला रहा। बच्चों से पूछताछ में पता चला कि कक्षा छह, सात व आठ में अभी तक एक भी पाठ नहीं पढ़ाया गया है। मिड डे मील पंजिका में पूर्व के दिनों में 40 बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गई है पर मंगलवार को केवल 11 उपस्थिति थी। आश्चर्य तो तब हुआ जब इंचार्ज प्रधानाध्यापक पवन चौधरी भी राष्ट्रपति का नाम नहीं बता पाए। दुस्साहस की बात तो यह है कि निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय नीवा प्रथम, नीवा द्वितीय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय नीवा बंद पाया गया। प्रा. विद्यालय कन्धईपुर में प्रधानाध्यापिका अंजना सिंह 8:20 पर शिक्षिका र}ा देवल 8:05 पर उपस्थिति हुईं। यहां 99 के सापेक्ष 46 बच्चे उपस्थित रहे।