इलाहाबाद : पुरानी पेंशन बहाली को गरजे शिक्षक, पांच सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
इलाहाबाद : पांच सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्य चेतना गुट ने मंगलवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। शिक्षक आठ सूत्रीय मांगों को लेकर दोपहर 12 बजे कार्यालय पर जुटे। इनकी प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों को उचित मानदेय, चिकित्सा सुविधा की बहाली एवं माध्यमिक विद्यालयों में व्यवसायिक एवं कंप्यूटर अनुदेशकों के शिक्षक पद पर नियुक्ति शामिल रही। शिक्षकों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने कहा कि नई पेंशन योजना शिक्षकों के लिए लाभकारी नहीं है। प्रदेश उपाध्यक्ष गिरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों का बढ़ा हुआ मानदेय उन्हें तुरंत मिलना चाहिए। इसमें विश्वनाथ प्रताप सिंह, दिवाकर भारतीय, सुरेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र शुक्ल, विरेश तोमर, करुणाशंकर आदि ने विचार रखे।