महराजगंज : परिषदीय व कस्तूरबा विद्यालयों में सुधारें शिक्षा की गुणवत्ता
जागरण संवाददाता, महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी परिषदीय व कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर बल दें। इसके लिए आवश्यक है कि वे विद्यालयों का समय-समय पर निरीक्षण करें तथा शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति पर जोर दें। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
यह बातें सहायक निदेशक बेसिक सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने शुक्रवार को राजकीय जिला पुस्तकालय में आयोजित शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कस्तूरबा विद्यालयों के वार्डेन की बैठक में कही। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय-समय पर परिषदीय व कस्तूरबा विद्यालयों में पहुंच वहां की व्यवस्था व माहौल का आंकलन करें तथा उसके सुधार की दिशा में कदम उठाएं। पठन-पाठन तथा बच्चों व शिक्षकों के ठहराव पर विशेष ध्यान दिया जाए। यह भी निर्देश दिया कि जहां कहीं भी विद्यालयों में रंगाई-पुताई नहीं हुई है वहां रंगाई-पुताई करा दी जाए।
कस्तूरबा के सभी वार्डेन को निर्देशित किया कि वे विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराएं। खाने व रहने की दिशा में विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान बीएसए जगदीश शुक्ल, सर्व शिक्षा अभियान के वित्त लेखाधिकारी कामेश्वर कुमार, जिला समन्वयक बालिका राजवंत सिंह, जिला समन्वयक एमडीएम शैलेंद्र वर्मा, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता केडी मिश्र, खंड शिक्षा अधिकारी श्यामसुंदर पटेल, अर¨वद सिंह, आरडी प्रसाद, हेमवंत कुमार, प्रभा त्रिपाठी, नीलम त्रिपाठी, शशि राय, ममता श्रीवास्तव समेत सभी वार्डेन मौजूद रहीं।
जागरण संवाददाता, महराजगंज: बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी परिषदीय व कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर बल दें। इसके लिए आवश्यक है कि वे विद्यालयों का समय-समय पर निरीक्षण करें तथा शिक्षकों व बच्चों की उपस्थिति पर जोर दें। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
यह बातें सहायक निदेशक बेसिक सत्यप्रकाश त्रिपाठी ने शुक्रवार को राजकीय जिला पुस्तकालय में आयोजित शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कस्तूरबा विद्यालयों के वार्डेन की बैठक में कही। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समय-समय पर परिषदीय व कस्तूरबा विद्यालयों में पहुंच वहां की व्यवस्था व माहौल का आंकलन करें तथा उसके सुधार की दिशा में कदम उठाएं। पठन-पाठन तथा बच्चों व शिक्षकों के ठहराव पर विशेष ध्यान दिया जाए। यह भी निर्देश दिया कि जहां कहीं भी विद्यालयों में रंगाई-पुताई नहीं हुई है वहां रंगाई-पुताई करा दी जाए।
ः कस्तूरबा के सभी वार्डेन को निर्देशित किया कि वे विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराएं। खाने व रहने की दिशा में विशेष ध्यान दिया जाए। इस दौरान बीएसए जगदीश शुक्ल, सर्व शिक्षा अभियान के वित्त लेखाधिकारी कामेश्वर कुमार, जिला समन्वयक बालिका राजवंत सिंह, जिला समन्वयक एमडीएम शैलेंद्र वर्मा, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता केडी मिश्र, खंड शिक्षा अधिकारी श्यामसुंदर पटेल, अर¨वद सिंह, आरडी प्रसाद, हेमवंत कुमार, प्रभा त्रिपाठी, नीलम त्रिपाठी, शशि राय, ममता श्रीवास्तव समेत सभी वार्डेन मौजूद रहीं।
एडी बेसिक ने विद्यालयों का भी किया निरीक्षण
सहायक निदेशक बेसिक ने बैठक से पूर्व फरेंदा ब्लाक के आधा दर्जन विद्यालयों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्हें जहां कमीं मिली उसे दुरुस्त कराने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिया। उन्होंने प्रधानाध्यापकों से शिक्षा के स्तर को सुधारने व विद्यालय में बेहतर माहौल बनाने का भी निर्देश दिया