बा की बेटियों की सुरक्षा करेंगी महिला होमगार्ड
शासन ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं की सुरक्षा के ²ष्टिगत प्रत्येक विद्यालयों में महिला होमगार्ड की तैनाती कराने का निर्णय लिया है। निर्णय के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग ने होमगार्ड की तैनाती के संबंध में प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही विद्यालयों पर उनकी तैनाती हो जाएगी।...
महराजगंज:
शासन ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं की सुरक्षा के ²ष्टिगत प्रत्येक विद्यालयों में महिला होमगार्ड की तैनाती कराने का निर्णय लिया है। निर्णय के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग ने होमगार्ड की तैनाती के संबंध में प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही विद्यालयों पर उनकी तैनाती हो जाएगी।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित होने वाले प्रत्येक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 100 छात्राएं अध्ययन करती हैं। आवासीय व्यवस्था के कारण उन्हें वहीं रहकर पढ़ना होता है तथा भोजन आदि की भी सुविधा मुहैया कराई जाती है। समाज में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे अपराध व बालिकाओं के सुरक्षा के ²ष्टिगत शासन ने प्रत्येक कस्तूरबा विद्यालय में महिला होमगार्ड की तैनाती कराने का निर्देश जारी किया। बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले में संचालित होने वाले सभी 13 कस्तूरबा गांधी विद्यालय में होमगार्ड को तैनात कराने के लिए अपनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
विभागीय सूत्रों के मुताबिक प्रत्येक कस्तूरबा में दो-दो महिला होमगार्ड को तैनात किए जाने की व्यवस्था बनाई जा रही है। इस व्यवस्था से जिले की 26 महिला होमगार्ड को रोजगार भी मिल जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि कस्तूरबा की छात्राओं के सुरक्षा के ²ष्टि से यह कदम उठाया जा रहा है। महिला होमगार्ड की तैनाती से छात्राओं व शिक्षकों का भी मनोबल बढ़ेगा।