महराजगंज : अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाएंगे मदरसा शिक्षक
जागरण संवाददाता, निचलौल, महराजगंज: इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ का शनिवार को महराजगंज स्थित मदरसा जामिया रिजविया नुरुल उलूम में मदरसा आधुनिक शिक्षकों की बैठक जिलाध्यक्ष नुरुल हसन सिद्दीकी की अध्यक्षता में संपंन हुई। बैठक में मानदेय को लेकर रणनीति तैयार की गई। मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष तसौवर हुसैन रहे। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मदरसा शिक्षकों का साढ़े चार महीने राज्यांश जिले पर आए हुए एक महीना हो जाने के बावजूद अभी तक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की लापरवाही के कारण मानदेय समय से अभी तक नही मिला। उन्होंने कहा महराजगंज के सभी मदरसों का त्रिस्तरीय जांच होने के बाद मदरसों का पोर्टल पर लाक कर दिया गया, लेकिन अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दुबारा जांच करने की बात कह कर मदरसा शिक्षकों का उत्पीड़न करने पर तुले है। । जिलाध्यक्ष नुरुल हसन सिद्दीकी ने कहा कि दो दिन के अंदर अल्पसंख्यक विभाग द्वारा मदरसा आधुनिक शिक्षकों का मानदेय उनके खाते में नही भेजा गया तो 24 सितंबर से अल्पसंख्यक विभाग के खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेगा।