कुशीनगर : पुरानी पेंशन की बहाली के लिए भरी हुंकार
मोतीचक, कुशीनगर: विकास खंड मोतीचक के बीआरसी पर अटेवा संघ के कर्मचारियों व शिक्षकों ने बैठक कर पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली की मांग की। संघ के प्रांतीय मंत्री राजीव यादव ने कहा कि पंचम वेतन आयोग की तरह सरकार को मजबूर होकर पुरानी पेंशन की मांग स्वीकार करना होगा। जिलाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि पेंशन पाना शिक्षकों का अधिकार है। उन्होंने 28 अक्टूबर को सांसद व विधायकों के आवासों कर घेराव घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन के तहत किया जाएगा। शिक्षकों व कर्मचारियों से इस आंदोलन में सहयोग करने की मांग की। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि एक बार चुनाव जीतने के बाद सांसद व विधायक आदि को पेंशन मिलने लगता है। वहीं कर्मचारी शिक्षक व अधिकारी अपना पूरा जीवन सेवा में लगा देते हैं। फिर भी पेंशन नहीं दिया जा रहा है। दिनेश कुमार सिंह, मोलई प्रजापति, धर्म प्रकाश पाठक, श्रीधर पांडेय, विजेंद्र मणि आदि ने भी पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। इस दौरान जयराम सिंह, दिनेश कुमार यादव, ¨पटू वर्नवाल, रवि प्रकाश भारती, पंकज प्रजापति, परशुराम चौरसिया, दिपेश सिंह, सैफ निजामी, सतेंद्र कुमार राव आदि उपस्थित रहे।