गोरखपुर : बच्चों ने लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक, भोजन से पूर्व व शौच के बाद साबुन से हाथ जरूर धोएं
जागरण संवाददाता, चौरीचौरा, गोरखपुर: स्वच्छ भारत मिशन के तहत आरबी इंडिया व दैनिक जागरण की संयुक्त मुहिम डेटाल बनेगा स्वच्छ इंडिया के तहत झंगहा क्षेत्र के ग्राम गहिरा प्राथमिक विद्यालय से दैनिक स्वच्छता रैली निकाली गई। 1रैली को ग्राम प्रधान जालिम प्रसाद ने झंडी दिखाकर रवाना किया। हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए बच्चे लोगों को जागरूक कर रहे थे। तकरीबन आधा दर्जन गांवों से होकर रैली निकली। गहिरा प्राथमिक पाठशाला प्रथम के प्रधानाध्यापक विनय श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता पखवारा के तहत दैनिक जागरण द्वारा सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का जो बीड़ा उठाया गया है वह काबिले तारीफ है। कहा कि खुले में शौच करना समाज के लिए कलंक है। इससे तमाम प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं। गहिरा प्राथमिक पाठशाला द्वितीय की प्रधानाध्यापक सोनमती देवी ने कहा कि भोजन से पूर्व तथा शौच के बाद साबुन से हाथ धोना चाहिए। इस दौरान आरती सिंह, अर्चना मिश्र, सरोज यादव, नारायण, शिल्पी सिंह, रीना राय, आरबी इंडिया टीम के केदार सिंह, कुंज बिहारी सिंह, राजीव तिवारी, संदीप सिंह, ऋषि मुदगल के नेतृत्व में जागरण पहल टीम के साथ मुन्नी राय, नीलम राय, पुनीता पांडेय, अकला देवी, विद्या देवी, दुर्गावती देवी, मीना देवी, संगीता, निर्मला, पूनम, कुसुम, नीरा पांडेय, सूर्यकांति देवी, वंदना देवी, बिरजन, सुरेंद्र, अंगद आदि रहे।दैनिक जागरण व आरबी इंडिया केतत्वावधान में रैली निकालते बच्चे व लोग ’ जागरण’>>दैनिक जागरण व आरबी इंडिया केतत्वावधान में निकली रैली 1’>>भोजन से पूर्व व शौच के बाद साबुन से हाथ जरूर धोएं