महराजगंज : अब स्कूलों में कुपोषण पर लगेगी पाठशाला
संवाददाता, महराजगंज: कुपोषण पर अंकुश लगाने के लिए शासन गंभीर है। नित नए प्रयोग कर इसके नियंत्रण के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। अब सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाते हुए जिले के समस्त विद्यालयों में कुपोषण के प्रति जागरूक करने के लिए पाठशाला लगाई जाएगी। मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण के निर्देश पर जिले में संचालित समस्त परिषदीय विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों व इंटर कालेजों में प्रत्येक सप्ताह गोष्ठी व अन्य कार्यक्रम को आयोजित कर कुपोषण पर लगाम लगाने व विद्यार्थियों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।1 मंशा है कि गोष्ठी के माध्यम से छात्र-छात्रओं को कुपोषण से होने वाली क्षति तथा उसके बचाव की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों से अवगत कराया जाए। इसके साथ ही उन्हें स्वच्छता अपनाने के प्रति भी जागरूक किया जाए। उन विद्यालयों को अनिवार्य रूप से चिन्हित किया जाए जहां पर हाथ धोने की व्यवस्था न हो, न्यनूतम 10 फीसद स्कूलों में हाथ धोने की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाएगी। 1कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदार दिखाएं गंभीरता-डीआइओएस: जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि कुपोषण के रोकथाम व स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले सुपोषण गोष्ठियों को लेकर जिम्मेदार गंभीरता दिखाएं।