डीएलएड में दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू
जागरण संवाददाता, उन्नाव: एनआइओएस के जरिए डीएलएड का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे निजी स्कूलों के शिक्षकों के दूसरे सेमेस्टर की कक्षाएं रविवार से शुरू हुईं। तीन वर्षीय कोर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम माध्यमिक के राजकीय और डायट से जुड़े कॉलेज में सम्पन्न होने हैं।
प्राथमिक और जूनियर कक्षाओं के स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षकों की योग्यता डीएलएड होनी चाहिए। यह कोर्स राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) विशेष कार्यक्रम के जरिए करा रहा है। जिले में करीब 2954 शिक्षकों प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। फर्स्ट के बाद सेकेंड सेमेस्टर की कक्षाएं रविवार से शुरू हैं। माध्यमिक शिक्षा के 10 राजकीय इंटर कॉलेज के अलावा डायट से जुड़े संस्थानों में प्रशिक्षण कार्यक्रम हो रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि पूर्व में कक्षाएं दो सितंबर से शुरू होनी थी। लेकिन, किन्हीं कारणों से ऐसा नहीं हो सका। सेकेंड सेमेस्टर के प्रशिक्षण के संबंध में प्रशिक्षुओं को निर्देशित किया गया है। वहीं, डायट ने नोटिस बोर्ड पर प्रशिक्षण के तिथियां और पाठ्यक्रम चस्पा किया है। वरिष्ठ प्रवक्ता रेनू ¨सह ने बताया कि सेमेस्टर की कक्षाएं रविवार से शुरू हो चुकी हैं।