लखनऊ : कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की उठाई मांग
लखनऊ । पुरानी पेंशन बहाल करने, खाली पड़े पदों को भरे जाने समेत 14 सूत्री मांगों को लेकर राज्य कर्मचारियों ने आवाज बुलंद की। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के दो दिवसीय सम्मेलन के समापन अवसर पर कर्मचारियों ने सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने सरकार पर कर्मचारी विरोधी होने का आरोप लगाया।
संगठन के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने अमीनाबाद स्थित गंगा प्रसाद मेमोरियल हॉल में आयोजित महांसघ के 38 वें सम्मेलन को समबोधित करते हुए कहा कि वह काफी समय से मांगों को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जल्द कोई नतीजा नहीं निकला तो 24 सितम्बर से चार अक्तूबर तक कार्यालय परिसर में सभा कर विरोध जताया जाएगा। इसके बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला तो 22 अक्तूबर को हजारों की संख्या में कर्मचारी राजधानी की सड़कों पर उतरकर विरोध जताएंगे। महामंत्री लक्ष्मी नारायन शर्मा ने कहा कि पेंशन ही कर्मचारियों का एक मात्र सहारा था वह भी सरकार ने छीन लिया है। यह उचित नहीं है। इस दौरान सत्य प्रकाश त्रिपाठी, लक्ष्मीनारायण शर्मा, अशोक सिंह, गिरीश चतुर्वेदी आदि कर्मचारियों ने अपने- अपने विवार दिए।