लखनऊ : नियुक्ति पत्र फंसे तो निदेशालय घेरा
जागरण संवाददाता, लखनऊ : सहायक शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का ब्योरा ऑनलाइन फीडिंग में गड़बड़ हो गया। ऐसे में अनुक्रमांक में सुधार कर दिया गया। वहीं पूर्णाक व प्राप्तांक में संशोधन नहीं किया गया। ऐसे में नियुक्ति पत्र फंसने पर अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव किया।
दरअसल 68,500 सहायक शिक्षक भर्ती में 41,556 का चयन हुआ है। इसमें ऑनलाइन फीडिंग में तमाम अभ्यर्थियों के शैक्षणिक दस्तावेजों के अनुक्रमांक, प्राप्तांक व पूर्णाक गड़बड़ हो गए हैं। ऐसे में कई जनपदों में अनुक्रमांक सही कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए हैं। वहीं पूर्णाक व प्राप्तांक की गड़बड़ी में सुधार नहीं किया जा रहा है। अभ्यर्थियों ने इसे साइबर कैफे की गलती करार देकर मूल दस्तावेजों से ब्योरा सुधार की मांग की। उन्होंने बीएसए पर मनमानी का आरोप लगाकर नियुक्ति पत्र न देने का आरोप लगाया। सुबह आठ बजे विभिन्न जनपदों से जुटे अभ्यर्थियों ने निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव किया। वहीं अफसरों के समस्या हल करने के आश्वासन पर शाम को वापस गए।