गंदगी के बीच टूटी फर्श पर बैठकर पढ़ते मिले बच्चे
जिलाधिकारी दिनेश कुमार ¨सह ने गांव जोरी नगला के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया।...
बदायूं : जिलाधिकारी दिनेश कुमार ¨सह ने गांव जोरी नगला के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। टूटी फर्श व साफ-सफाई न होने पर ग्राम प्रधान को फटकार लगाई और सफाई कराने का निर्देश दिया। टूटी फर्श की जगह टाइल्स लगवाने का निर्देश दिया। बच्चों की बैठने का स्थान व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार दिवस न मनाने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी का जवाब-तलब किया गया है। निरीक्षण के दौरान खिड़की व दरवाजे भी टूटे मिले। यूनीफार्म तो प्राप्त हो गई, लेकिन वितरण नहीं किया गया। प्रधानाध्यापक को यूनिफार्म की गुणवत्ता खराब होने पर यूनिफार्म वापस करके अच्छी गुणवत्ता की यूनिफार्म बनवाने का निर्देश दिया है। आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकर्ता व सहायिका से जानकारी हुई कि डीपीओ कहने पर पांच सितंबर को पोषाहार दिवस नहीं मनाया गया और न ही पोषाहार का वितरण किया गया। विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र के आसपास घूरा पड़ा मिला और गंदगी व्याप्त थी। जेसीबी से सफाई कराने को कहा। ग्रामीणों ने बताया कि दिन में छह से सात घंटे ही बिजली आती है। डीएम ने रजिस्टर बनाकर बिजली आने व जाने का समय दर्ज करने को कहा। बताया कि गांव में बिजली आने का समय शासन से 18 घंटे निर्धारित है। गांव में हुए जलभराव पर मोबिल ऑयल डालने को कहा। उन्होंने पानी उबालकर ठंडा करके इस्तेमाल, मच्छरदानी का प्रयोग करके संक्रामक रोगों से बचने की जानकारी दी।