प्रधानाध्यापक का तबादला निरस्त करने की मांग
सिकंदराबाद: क्षेत्र के गांव बवैया बिस्वाना में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक का स्थानांतरण निरस्त करने की मांग को लेकर ग्रामीणों व अभिभावकों ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपा है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रधानाध्यापक का स्थानांतरण रद नहीं किया जाता तो वे अपने बच्चों को विद्यालय न भेजकर तालाबंदी जैसी स्थिति पैदा कर देंगे।
गुरुवार को गांव बवैया बिस्वाना के ग्रामीणों व अभिभावकों ने जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को सौंपे पत्र में कहा कि उनकी जानकारी में आया कि बेसिक शिक्षा विभाग ने मनमाने ढंग से गांव के प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार नागर का स्थानांतरण अन्य किसी विद्यालय में कर दिया है। अभिभावकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक की लगन व परिश्रम से गांव के विद्यालय का नाम प्रथम श्रेणी में आता है। 2014 से नियुक्त प्रधानाध्यापक ने विद्यालय में सुधार के साथ बच्चों को बेहतर शिक्षा दिला रहे हैं। उनके इस प्रयास की वजह से ही आज विद्यालय में 100 से अधिक बच्चे पढ़ रहे हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार नागर का स्थानांतरण रद कराने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर प्रधानाध्यापक का स्थानांतरण किया गया तो वे बच्चों को विद्यालय नहीं भेजेंगे और विद्यालय में तालाबंदी जैसी स्थिति बना देंगे। डीएम को दिए प्रार्थना पत्र पर ग्राम प्रधान पूजा, बेगराज, जयराम, गुरुवचन ¨सह, बलजोर, बलवीर, अजयपाल, महेश, चंदर, आनंद, वंदना व दीपिका आदि अभिभावकों व ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किए हैं। विदित हो कि पिछले सप्ताह प्रधानाध्यापक के तबादले की सूचना मिलने पर पर ग्रामीण विद्यालय पर प्रदर्शन भी कर चुके हैं।