महराजगंज : 31 परीक्षार्थियों ने छोड़ी एनआइओएस की परीक्षा
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिले के आठ केंद्रों पर शनिवार को एनआईओएस डीएलएड के द्वितीय सेमेस्टर की शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। के लिए सभी केद्रों पर कुल 4273 र्थी पंजीकृत थे जिसमें से 31 र्थियों ने छोड़ दी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य डा. मसऊद अख्तर अंसारी ने बताया कि जीएसवीएस इटर कालेज महराजगंज में पंजीकृत 634 र्थियों में से नौ ने छोड़ दिया जबकि 628 ने हिस्सा लिया। पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय में पंजीकृत 534 में से 529 ने दी जबकि पांच ने छोड़ दिया। पंडित दीनदयाल इंटर कालेज में पंजीकृत 531 में से 527 ने दी जबकि चार ने छोड़ दिया। पनियरा इंटर कालेज में पंजीकृत 496 में से 494 ने दी जबकि दो ने छोड़ दिया। अभिनव विद्या मंदिर उदितपुर में पंजीकृत 514 में 511 ने दी जबकि तीन ने छोड़ दिया। वीर बहादुर सिंह इंटर कालेज सोहांस में पंजीकृत 526 र्थियों में से 521 ने दी जबकि पांच ने छोड़ दिया। साधुशरण भारद्वाज इंटर कालेज बेलवाकाजी में पंजीकृत 519 में से 517 ने दी जबकि दो ने छोड़ दिया। स्वामी विवेकानंद इंटर कालेज धुसवा कला में पंजीकृत 519 र्थियों में से 515 ने दी जबकि चार ने छोड़ दिया। को सकुशल संपन्न कराने के लिए नामित रामजी, चंद्रप्रकाश दूबे, सुरेंद्र चौधरी, नुरुल हसन, दिनेशराम त्रिपाठी, अर¨वद कुमार मौर्य, मनीषा लाल व बृजेश कुमार भी अपने केंद्र पर मौजूद रहे।’ जिले के आठ केंद्रों पर पंजीकृत हैं 4273 र्थी 1’ केद्रों पर 4242 र्थियों ने दी