शिक्षक पर छात्र की पिटाई कर हाथ तोड़ने का आरोप
देवरिया: छात्र के कबड्डी खेलने से इन्कार करने पर शिक्षक ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे छात्रा का बाया हाथ टूट गया। आरोपित शिक्षक मौके से फरार हो गए। घर पहुंचकर छात्र ने परिजनों को जानकारी दी। शनिवार शाम पीड़ित को लेकर परिजन थाने पहुंचे और आरोपित शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी।
रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के पड्रौली गांव निवासी वरिष्ठ गुप्ता के 13 वर्षीय बेटा पीयूष गुप्ता देसही विकास खंड के महेशपुर स्थित एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा सात का छात्र है। शनिवार दोपहर बाद विद्यालय में खेलकूद शुरू हुआ। शिक्षक की देखकर में जूनियर छात्रों कबड्डी खेल रहे थे। पीयूष तबीयत खराब होने की बात कह कर मैदान में बैठ गया। आरोपित शिक्षक ने उसे भी खेल के लिए आमंत्रित किया। छात्र नहीं उठा तो शिक्षक डंडा लेकर उसके पास पहुंचा और पिटाई शुरू कर दी। पीयूष बेहोश होकर मैदान में गिर गया, जिससे विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। विद्यालय की छुट्टी का शिक्षक भी खिसक लिए। बाद में आरोपित शिक्षक ने अपने बेटे के साथ पीयूष को उसके घर भेजा। आरोपित शिक्षक खुद गांव छोड़कर फरार हो गया। घायल छात्र ने पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी। देर शाम परिजन छात्र को लेकर थाने पहुंचे। आरोपित शिक्षक पर मारपीट कर हाथ तोड़ने का आरोप लगाकर तहरीर दी। पुलिस ने विद्यालय के प्रबंधक से संपर्क साध कर घटना के बारे में जानकारी जुटाई। प्रभारी थानेदार ने कहा कि जांच की जा रही है। एक्स-रे में पता चलेगा कि छात्रा का हाथ टूटा है की नहीं।