इलाहाबाद : रूबी सिंह ने ग्रहण किया पदभार, अनिल भूषण आज आएंगे
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबाद । अपर निदेशक बेसिक शिक्षा लखनऊ रूबी सिंह ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद का कार्यभार रविवार शाम को ग्रहण कर लिया। निवर्तमान सचिव संजय सिन्हा ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी। शासन के दबाव में अवकाश के दिन शिक्षा निदेशालय में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय खुलवाकर रूबी सिंह को ज्वाइन कराया गया।
वहीं नवनियुक्त सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी सोमवार शाम को ज्वाइन करेंगे। वह रविवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक मेरठ के पद से कार्यमुक्त हो गये। वह सोमवार शाम तक इलाहाबाद पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करेंगे।
सचिव संजय सिन्हा दिसंबर 2012 से इस पद पर थे। इस दौरान 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में 66655, 9770 सहायक अध्यापक भर्ती में 3277, 10800 भर्ती में 7479 व 10 हजार शिक्षक भर्ती में 5030 अभ्यर्थियों का चयन बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय की निगरानी में हुआ।
4280 व 3500 सहायक अध्यापक उर्दू भाषा के लिए क्रमश:1641 व 2600, उच्च प्राथमिक स्कूलों में विज्ञान व गणित विषय के 29334 शिक्षक भर्ती में 26115 अभ्यर्थियों को नौकरी दी गई। प्राइमरी स्कूलों की 15000 भर्ती में 14219, 16448 भर्ती में लगभग 16000 अभ्यर्थियों का चयन हुआ।
60442 शिक्षामित्रों को 19 जून 2014 को पहले चरण में और 8 अप्रैल 2015 को दूसरे चरण में 77075 शिक्षामित्रों (कुल 137517) को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किया गया। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने 25 जुलाई 2017 को टीईटी बगैर समायोजन निरस्त कर दिया था।
याचिकाकर्ताओं ने मांगी शिक्षक पद पर भर्ती
इलाहाबाद। 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में धांधली का शिकार हुए अभ्यर्थियों ने नौकरी देने की मांग की है। लिखित परीक्षा में अधिक सवाल हल करने के बावजूद कम नंबर मिलने के कारण हाईकोर्ट में याचिका करने वाले सभी अभ्यर्थियों ने रविवार को आजाद पार्क में धरना देकर नौकरी देने की मांग की। अनूप सिंह, मनोज कुमार, नन्दलाल, विशाल प्रताप, आकांक्षा सिंह, अजमल, अनिरुद्ध शुक्ल, पूजा, अंकित वर्मा और लालजी यादव का कहना है कि मूल्यांकन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है। अधूरे उत्तर पर किसी को नंबर मिले हैं किसी को नहीं।