आशा-आंगनबाड़ी के सहयोग की प्रधानमंत्री ने की सराहना
बस्ती : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लाइव प्रसारण के जरिए स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने और हर गांव में कार्यक्रम आयोजित कर लाभ दिलाने के लिए आशा और आंगनबाड़ी कर्मियों को मंत्र दिया। प्रधानमंत्री ने मातृ वंदन योजना, टीकाकरण, आयुष्मान भारत व जननी सुरक्षा योजना में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग को सराहा।
दिन में 10.30 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाइव प्रसारण के जरिए जनपदों में चलाए जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों को और मजबूत बनाने को कहा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा, एएनएम व मुख्य सेविका से सीधा संवाद किया। नगरीय क्षेत्र में एएनएम टीसी सेंटर पर टेलीविजन से संवाद कार्यक्रम हुआ। 12.15 तक चले प्रसारण में टीकारण और आयुष्मान भारत पर जोर दिया। इससे पहले शहरी स्वास्थ्य समन्वयक सचिन चौरसिया ने कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग जन कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रहा। आशा और आंगनबाड़ी इस योजना के लाभ दिलाने में आगे हैं। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. फखरेयार हुसैन ने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए सीएचसी, पीएचसी व नगरीय स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां जिला कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी ने सुपोषण कार्यक्रम पर चर्चा की। इस दौरान जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी एलके पांडेय ने सुपोषण पर शपथ दिलाई। जिला सहायक शोध अधिकारी बीएन मिश्र ने टीकाकरण पर चर्चा की। जिला सहायक शोध अधिकारी रवि कुमार श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश कुमार पांडेय, सुधीर यादव, आंनद, डीसीपीएम दुर्गेश मल्ल, रोहन धवन मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन जनपद के सभी सीएचसी, पीएचसी व सीएससी पर हुआ।