बीएसए के निरीक्षण में बंद मिले चार स्कूल
जागरण संवाददाता, बांदा : सब पढ़ें-सब बढ़ें का नारा लगाने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों...
जागरण संवाददाता, बांदा : सब पढ़ें-सब बढ़ें का नारा लगाने वाले बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में नौनिहालों के भविष्य से किस प्रकार खिलवाड़ हो रहा है। इस बात तब का खुलासा तब हुआ, जब सुबह-सुबह बीएसए निरीक्षण के लिए निकले। निरीक्षण के दौरान महुआ ब्लाक के चार विद्यालय पूर्ण रूप बंद मिले। वहीं बाकी स्कूलों में देर से आना जल्दी शिक्षकों की आदत बन चुकी है। यह जानकारी बीएसए को ग्रामीणों के माध्यम से मिली।
बेसिक शिक्षक अधिकारी हरिश्चंद्र नाथ द्वारा शनिवार को किए गए औचक निरीक्षण में महुआ ब्लाक प्रा.वि. महुआ भाग-2, प्रा.वि. खडिहा, प्रा.वि. बलखेडा व प्रा.वि. गौडीमाफी में ताला बंद मिला। हैरत की बात तो यह है कि यहां छात्र तक नहीं पहुंचे थे। ताकि यह अंदाजा लगाया जा सके कि यह विद्यालय कभी खुलते भी होंगे। इसके बाद बीएसए ने ब्लाक के और भी विद्यालयों का निरीक्षण किया। जहां पर विद्यालय तो खुले मिले पर कहीं प्रधानाध्यापक नदारद थे तो कहीं शिक्षक। बीएसए ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोके जाने की कार्रवाई करते हुए उक्त कर्मचारियों से जवाब तलब किया।
---------------------------------------
- कहां कहां नदारद रहे गुरूजी
प्रा.वि. पतौरा - प्रधानाध्यापक सुमन व सहायक अध्यापक वंदना देवी नदारद मिले
प्रा.वि. अर्जनाह भाग-1 - प्रधानाचार्य शिवप्रसाद, सहायक अध्यापक उदय कुमार श्रीवास्तव, शिक्षामित्र जुगुल किशोर सहित चतुर्थ श्रेणीकर्मी कमलाकांत त्रिपाठी गैरहाजिर थे।
प्रा.वि. अर्जनाह भाग-2 - प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार अनुपस्थित पाए गए।
प्रा.वि. शिवहद - प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार स्कूल में नहीं मिले और उनके उपस्थित रजिस्टर में अग्रिम हस्ताक्षर बने हुए पाए गए।
उ.प्रा.वि. शिवहद - यहां पर सभी शिक्षक मौजूद थे और शिक्षण कार्य संतोषजनक मिला।
प्रा.वि. खुरहंड भाग-1 - सहायक अध्यापक राजेश कुमार नदारद रह