हापुड़ : मतदान बूथो पर मौजूद रहे बीएलओ, मतदाता भी पहुंचे
हिन्दुस्तान टीम,हापुड़ । जनपद में मतदाता विशेष अभियान के तहत सभी बूथो पर बीएलओ मौजूद रहें। बीएलओ ने मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य किया। इसमें नए मतदाताओं को शामिल करने के लिए फार्म भरवाएं गए। वहीं पुराने मतदाताओं को भी सूची पढ़कर सुनाई गई। अपर जिलाधिकारी और सेक्टर प्रभारियों ने मतदान बूथो का निरीक्षण किया। बीएलओ ने बताया कि स्कूलों में बने बूथो पर कई जगह कुर्सी तक नहीं मिल सकी।अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने कहा कि बीएलओ को विशेष अभियान के तहत 1 सितंबर से 31 अक्टूबर तक मतदाता सूची का पुनरीक्षण और मतदाताओं का सर्वेक्षण करेंगे, जिसमें छूटे हुए ऐसे मतदाता जो 18 वर्ष पूरा कर लिये है, उनका नाम बढ़ाने के लिए फार्म6 भरा जाएगा। मतदाता सूची में अंकित मृतक, डबल व मतदाताओं का नाम फार्म 7 के माध्यम से विलोपित किया जाएगा। वहीं ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 80 वर्ष से अधिक है, उनका भौतिक सत्यापन सावधानीपूर्वककरने के निर्देश दिए।उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि मतदाता सूची में अंकित ऐसे मकान नंबर जिसमें मतदाताओं की संख्या दस से अधिक व महिलाओं की संख्या पुरुष से दोगुनी हो, उसका भी अंकन बीएलओ रजस्टिर में कर लिया जाए। सूची में यदि मतदाता का फोटो नहीं है या पहचान में नहीं आ रहा है तो सर्वेक्षण में उनको बता दिया जाय और सही फोटो के लिए फार्म 8 भरने के निर्देश दिए। सर्वेक्षण के दौरान छूटे हुए दिव्यांग मतदाताओंनि कर उनका फार्म-छह भरा लिया जाय।कई बूथों पर कुर्सी नहीं मिलने से नाराज बीएलओकमला देवी अग्रवाल पब्लिक स्कूल में बीएलओ समय से पहुंचे लेकिन स्कूल प्रबंधन की ओर से बीएलओ को कुर्सी तक उपलब्ध नहीं कराई गई। ऐसे में बीएलओ ने पास में खड़े ई-रिक्शा में बैठकर मतदाता सूची का कार्य पूरा किया।