बेसिक शिक्षा लिपिक को नोटिस देने के निर्देश
जागरण संवाददाता, बांदा : डीएम ने गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। गंदगी व अभिलेख अस्त-व्यस्त मिलने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। लिपिक द्वारा छह माह बाद भी चार्ज न देने पर उसे नोटिस देने के निर्देश दिए। बीएसए से प्रधानाध्यापकों व अनुदेशकों का ब्योरा तलब किया।
गुरुवार को बीएसए कार्यालय औचक निरीक्षण को पहुंचे डीएम हीरालाल ने सभी पटलों की हकीकत की देखी।
स्टाफ के उपस्थिति रजिस्टर को देखा तो सभी स्टाप के हस्ताक्षर मिले। अलमारियों में रखी फाइलों का रख रखाव सही न होने पर नाराजगी जताई। तीन दिन के अंदर सफाई करने और अभिलेख दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। लिपिक सुधीर निगम का स्थानांतरण छह माह पहले मटौंध जीआईसी हो गया था। लेकिन उन्होंने अभी तक चार्ज नहीं दिया। कार्यालय का कमरा बंद मिलने पर डीएम ने असंतोष जताया। अनुशासन हीनता बरतने व कार्य में लापरवाही पाए जाने पर बीएसए से नोटिस जारी करने और सर्वशिक्षा अभियान के ऊपर 15 एक्टिविटी की सूची बनाए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जनपद के स्कूलों के प्रधानाचार्यो व अनुदेशकों आदि का ब्योरा मांगा। विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया। कहा कि लापरवाही बरतने वाले अध्यापकों को बख्सा नहीं जाएगा। मान्यता प्राप्त विद्यालयों की जानकारी भी मांगी तथा शिक्षकों को समय से उपस्थित होने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि बीएसए समय-समय पर विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण करें। इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्रनाथ व शारदा निषाद सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।