देवरिया : बच्चे ने स्कूल में खाया जहरीला पदार्थ, गंभीर
जासं, भाटपाररानी, देवरिया : कक्षा दो के एक छात्र ने शुक्रवार की दोपहर स्कूल में ही जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। छात्र का कहना है कि मां की प्रताड़ना के चलते उसने जहर खाया है। खामपार थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारीबारी नवादा निवासी राजकुमार का इकलौता बेटा अनमोल (11) कक्षा दो में पढ़ता है। वह शुक्रवार को स्कूली वाहन से विद्यालय पहुंचा। दोपहर में लंच के समय वह दोस्तों के साथ भोजन करने निकला लेकिन सभी से अलग जाकर बैठ गया। भोजन करने के बाद सभी छात्र कक्षा में पहुंचे तो कुछ ही देर बाद अनमोल भी पहुंच गया। कक्षा में पहुंचते ही बेचैनी के साथ उल्टी करने लगा। यह देख छात्रों ने शिक्षक को सूचना दी। शिक्षक ने पूछा तो उसने जहरीला पदार्थ खाने की बात कही।
विद्यालय प्रशासन ने उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। छात्र का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। विद्यालय प्रबंधक विनीत यादव ने कहा कि छात्रों ने बताया कि वह सबसे अलग बैठा था। उसने कब जहरीला पदार्थ खाया, यह कोई नहीं देख पाया। इस संबंध में भाटपाररानी के प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार रवि ने बताया कि उन्हें इसकी सूचना नहीं है।
छात्र बोला, मां की प्रताड़ना से उठाया यह कदम : अनमोल के पिता विदेश में नौकरी करते हैं। घर पर अनमोल, उसकी दो बहनें व उसकी मां सुमन रहती हैं। अनमोल ने बताया कि उसकी मां बहनों को बहुत प्यार करती हैं जबकि मुङो हर दिन प्रताड़ित कर पिटाई भी की जाती है, जिससे तंग आकर हमने यह कदम उठाया।