महराजगंज : एबीआरसी चयन की लिखित परीक्षा एक अक्टूबर को
जासं, महराजगंज: लंबे समय से रिक्त चल रहे एबीआरसी पद पर नवीन चयन का मार्ग प्रशस्त हो गया है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने शुक्रवार को एबीआरसी चयन के संबंध में लिखित परीक्षा व साक्षात्कार की तिथि घोषित कर आवेदकों की प्रतीक्षा को लेकर बने संशय को दूर करने का काम किया है। सब कुछ ठीक रहा तो अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह तक ब्लाक संसाधन केंद्रों पर सह समन्वयकों की तैनाती हो जाएगी। शैक्षिक गुणवत्ता को बढ़ावा देने व बेसिक शिक्षा विभाग की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले के सभी ब्लाकों में स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र पर पांच सह समन्वयकों को तैनात किया जाता है। जिले के 12 ब्लाकों में 60 पदों पर होने वाले चयन के लिए 135 से अधिक आवेदकों ने आवेदन किया था, जांच में कुछ का आवेदन निरस्त हो गया था। फिर भी पद के सापेक्ष दूने से अधिक आवेदक एबीआरसी चयन के लिए बचे हैं। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने चयन को लेकर पहली अक्टूबर को राजकीय बालिका इंटर कालेज धनेवा में आवेदकों की लिखित परीक्षा दोपहर दो से तीन बजे तक होगी। तीन अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे से डायट में साक्षात्कार होगा।
आवेदक वेबसाइट से प्राप्त करें प्रवेशपत्र: प्राचार्य :जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य मसऊद अख्तर अंसारी ने बताया कि आवेदक लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के लिए अपने प्रवेशपत्र को डायट महराजगंज के वेबसाइट से प्राप्त कर लें। किसी प्रकार की असुविधा हो तो संस्थान से संपर्क किया जाए।