गोरखपुर : यूपी बोर्ड में होगी विदेशी भाषाओं की पढ़ाई, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत चलेंगी कक्षाएं, फ्रेंच, जापानी, स्पेनिश तथा जर्मन भाषाएं सीखेंगे छात्र
जागरण संवाददाता, गोरखपुर : यूपी बोर्ड के छात्र-छात्रओं को विदेशी भाषाएं पढ़ने का भी मिलेगा। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत यह योजना संचालित की जाएगी और इसके जरिए जनपद के पिछड़े क्षेत्रों के विद्यालयों में कक्षा नौ व 10 के बच्चों को चार विदेशी भाषाएं सिखाई जाएंगी। इन भाषाओं के शिक्षकों की तलाश शुरू हो गई है। फिलहाल फ्रेंच, जर्मन, जापानी व स्पेनिश भाषाओं को इसमें शामिल किया गया है।
जिले के नौ राजकीय विद्यालयों का हुआ चयन : प्रथम चरण में गोरखपुर जिले के नौ राजकीय विद्यालयों को इन भाषाओं की कक्षाएं चलाने के लिए चुना गया है, लेकिन कम छात्र संख्या के कारण राजकीय हाईस्कूल कोल्हुई, पिपरौली में पढ़ाई नहीं हो सकेगी। प्रत्येक विद्यालय में अधिकतम दो विदेशी भाषा चिह्न्ति हो सकती है और एक विदेशी भाषा के लिए कम से कम 25 छात्र-छात्रओं का नामांकन होना चाहिए। दो भाषाओं के लिए छात्र-छात्रओं की संख्या 50 होनी चाहिए।
तीन माह होगी पाठ्यक्रम की अवधि : कक्षा नौ में प्रवेशित छात्र-छात्रएं इन भाषाओं का अध्ययन कर सकेंगे और इस पाठ्यक्रम की अवधि तीन महीने की होगी।
मानदेय पर रखे जाएंगे प्रशिक्षक : इन भाषाओं का प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षकों का चयन मानदेय पर किया जाएगा। एक प्रशिक्षक को 10 हजार रुपये प्रति माह प्रति विद्यालय की दर से भुगतान किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि इन भाषाओं की पढ़ाई के लिए विद्यालयों का चयन हो गया है। फ्रेंच, जापानी, जर्मन पढ़ाने के इच्छुक शिक्षक चार अक्टूबर तक किसी भी कार्यदिवस में शैक्षिक योग्यता के साथ उनके कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
कहां पढ़ाई जाएगी कौन भाषा1विद्यालय>>भाषा1’ राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सरदारनगर>>फ्रेंच व जर्मन1’ राजकीय हाईस्कूल बांसगांव>>फ्रेंच व जर्मन1’चंपा देवी राजकीय कन्या इंटर कॉलेज हरनही>> फ्रेंच व जापानी1’राजकीय हाईस्कूल पतरा, भटहट>>फ्रेंच1’ राजकीय हाईस्कूल, गहिरा, खोराबार >>फ्रेंच व जर्मन1’ राजकीय हाईस्कूल, रजही >> फ्रेंच1’अभिनव विद्यालय, नेतवर बाजार, कैंपियरगंज>>फ्रेंच व जापानी1’राजकीय हाईस्कूल बेलीपार, कौड़ीराम>