नियुक्ति पत्र मिलते ही खिले नवनियुक्त शिक्षकों के चेहरे
जासं, अमेठी : परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर काउंसिलिंग कराने वाले 402 अभ्यर्थियों...
जासं, अमेठी : परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर काउंसिलिंग कराने वाले 402 अभ्यर्थियों को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र दिया गया। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद सभी नवनियुक्त शिक्षकों के चेहरे पर मुस्कान की लहर दौड़ पड़ी।
शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने सहायक अध्यापक पद पर 178 महिलाओं, 217 पुरुषों व सात दिव्यांगों को नियुक्ति पत्र सौंपा। बीएसए ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत व लगन से बच्चों का भविष्य निर्माण करें, जिससे एक दिन वहीं बच्चे आप लोगों की तरह देश के विकास को गति देने का काम करे। बीएसए ने बताया कि छह अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों के अंकों में बदलाव होने की दशा में उनको नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है। सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र भेजा जा रहा है। दिशा-निर्देश के बाद ही नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। वहीं, अभ्यर्थियों को शिक्षक पद पर नौकरी मिलने के बाद उनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी। इस अवसर पर जिला समन्वयक मीड डे मील अरुण कुमार त्रिपाठी, हरिकृष्ण मिश्रा, जिला व्यायाम शिक्षक संदीप सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।