महराजगंज : टपक रही विद्यालय की छत, कैसे हो पढ़ाई
जागरण संवाददाता, निचलौल, महराजगंज: सिसवा विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सबया में विद्यालय भवन जर्जर हो जाने से टपकने लगा है, जिससे बच्चों को दुश्वारियां ङोलनी पड़ रही है।
बता दें कि सिसवा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत सबया स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्कूल 210 पंजीकृत छात्र हैं। छात्रों की संख्या के अनुसार ही यहां पर विद्यालय का भवन भी पर्याप्त है, किंतु भवन जर्जर हो जाने के कारण छात्रों को बरामदे में बैठकर पढ़ना पड़ता है। जरा सी भी बारिश में छत सीलन उठाकर टपकने लगता है तथा कमरों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस संबंध में कई बार जिम्मेदारों हो शिकायतें दर्ज कराई गई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
विद्यालय पर तैनात प्रधानाध्यापक पूनम चौरसिया ने बताया कि इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी समेत बेसिक अधिकारी को अवगत कराया जा चुका है। खंड शिक्षा अधिकारी अर¨वद कुमार सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है। मरम्मत के लिए विभाग को पत्र लिखा जा चुका है ।