विद्यालयों में सप्लाई सामान की होगी जांच
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बा विद्यालयों की वार्डनों के विद्यालयवार समीक्षा की।...
बदायूं : जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बा विद्यालयों की वार्डनों के विद्यालयवार समीक्षा की। विद्यालयों में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर फटकार लगाई। सीसीटीवी कैमरे, बायोमीट्रिक उपस्थिति मशीन, बिजली, इंवर्टर, शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था, बाउंड्री वाल आदि व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहने का निर्देश दिया।घटिया गुणवत्ता का सामान सप्लाई करने पर ठेकेदार को फटकार लगाई। जांच कराकर एफआइआर दर्ज कराने को कहा। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी हर सप्ताह अपने क्षेत्र के बा विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
पिछले दिनों कराए गए निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में जलभराव, शौचालय, टपकती हुई छतें टूटी फूटी फर्श फर्नीचर आदि कमियां पाई गई। निर्देश दिए कि विद्यालयों में बच्चों को खाने पीने, रहने आदि की व्यवस्था में कहीं कमी नहीं होनी चाहिए। जिला समन्वयक सीमा रानी चौहान को विद्यालयों की कमियों को एक सप्ताह के भीतर पूरा कराने का निर्देश दिया। छात्राओं के बीमार होने पर तत्काल सीएचसी, पीएचसी पर ले जाया जाएगा। एंबुलेंस से ले जाने के बाद उपचार के बाद एंबलेंस से ही वापस विद्यालय लाया जाए। कहा कि विद्यालयों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने स्वास्थ्य परीक्षण नहीं किया है। वहां परीक्षण जरूर कराएं। एसडीएम भी समय-समय पर निरीक्षण करके डीएम को आख्या उपलब्ध कराएंगे।