बच्चों ने मांगा पानी का कनेक्शन व टंकी
संवादसूत्र, ¨तदवारी : प्राथमिक विद्यालय भाग दो के बच्चों ने शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय में अध्...
संवादसूत्र, ¨तदवारी : प्राथमिक विद्यालय भाग दो के बच्चों ने शुक्रवार को नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। उन्होने शौचालय में पानी की टंकी और पीने के पानी को लेकर जल संस्थान का कनेक्शन कराने की मांग की। नगर पंचायत अध्यक्ष भूरेलाल सभासद, मुन्ना लाल गिरि, को दिए गए ज्ञापन में बाल मंच के कुलदीप, मोहित, लक्ष्मी, दीपक समेत एक दर्जन बच्चों ने बताया कि उनके विद्यालय में हैंडपंप है। जिससे उन्हें पानी निकालने में भारी कठिनाई होती है। विद्यालय में शौचालय बना है लेकिन उसमें पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। हैंडपंप से पानी भरकर शौचालय तक ले जाना पड़ता है। बच्चों ने शौचालय के ऊपर पानी की टंकी के साथ ही जल आपूर्ति के लिए जल संस्थान का कनेक्शन कराने की मांग की। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भूरेलाल ने बच्चों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर शौचालय में पानी की टंकी और जल संस्थान का कनेक्शन करा दिया जाएगा।