स्कूल में शौच से रोका तो दबंगों ने मां-बेटी को पीटा
अंबेडकरनगर : प्राथमिक विद्यालय के बरामदे में शौच करने से मना करने पर गांव के दबंगों ने घर में घुस कर मां-बेटी को अपशब्द कहते हुए मारापीटा और कपड़ों को फाड़ दिया। शोर पर गांव के लोग पहुंचे तो दबंग जान से मारने की धमकी देते फरार हो गए। पुलिस ने एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है।
मामला थाना हंसवर क्षेत्र का है। गत 10 सितंबर की शाम गांव की कुछ महिलाएं प्राथमिक विद्यालय के बरामदे में शौच कर रही थी। विद्यालय के बगल की महिला की नजर पड़ी तो उसने मना किया। महिलाओं ने वापस घर जा कर लोगों से यह बात बतायी। गांव के दबंग एकजुट होकर महिला के घर पहुंचकर मारापीटा और कपड़े फाड़ दिया। मां को पिटती देख पुत्री बचाने आई तो उसे भी मारापीटा व छेड़खानी किए। शोर पर पहुंचे ग्रामीणों ने मां-बेटी को बचाया। दबंगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर आप बीती बताई, जिसे अनसुना कर दिया गया। एसपी से शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष राम अवतार ने बताया कि गांव के मोहम्मद शकील, मोहम्मद वकील, मोहम्मद रईस, मोहम्मद जहांगीर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।