दो वर्ष पूर्व गिरी स्कूल की बाउंड्री, नहीं हुई ठीक
सिद्धार्थनगर : विकास खंड अन्तर्गत ग्राम डयूलीड़ीहा में स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा हुआ है। वजह स्कूल की बाउंड्री करीब दो वर्ष पहले ध्वस्त हुई। परंतु अब तक उसे ठीक नहीं कराया गया है।
स्कूल की बाउंड्रीवाल करीब दो वर्ष पहले धराशाई हो गई। इस विद्यालय के बगल में ही तालाब भी स्थित है। यहां करीब 150 छात्रों का नामांकन है। जिन्हें पढ़ाने की जिम्मेदारी एकलौते अध्यापक इंचार्ज हरिओम पर है। चूंकि विद्यालय के बगल ही तालाब स्थित है, इसलिए बच्चों की जान को अक्सर जोखिम बना रहता है। बाउंड्री न होने से बच्चों की सुरक्षा पर खतरा मंडराता रहता है। एक ही अध्यापक तैनात है, ऐसे में वह शिक्षण कार्य को अंजाम दें अथवा बच्चों की रखवाली करें। समस्या कई बार विभागीय अधिकारियों तक पहुंचाई गई, लेकिन सुरक्षा की ²ष्टि से अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल तालाब के किनारे व गांव से दूर खेतों में स्थित है। ऐसे में बाउंड्री की नितांत आवश्यकता है, इसके बाद भी विभागीय लोग कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इंचार्ज प्रधानाध्यापक हरिओम का कहना है कि समस्या काफी दिनों से चली आ रही है। बाउंड्री के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा गया है, समाधान उन्हीं के स्तर से संभव हो सकेगा।