इलाहाबाद : टीजीटी-पीजीटी भर्तियों को लेकर चयन बोर्ड पर अभ्यर्थियों का घेराव कल
इलाहाबाद : विडंबना है कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का पांच महीने पहले पुनर्गठन होने पर जिन अभ्यर्थियों ने जश्न मनाया था, अध्यक्ष समेत सदस्यों से मिलकर उनका तहे दिल से स्वागत किया था, अब वही अभ्यर्थी चयन बोर्ड के खिलाफ मुखर हो रहे हैं। 2011 की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित न होने से उनमें उबाल आ गया है। 25 सितंबर को इन्हीं समस्याओं के चलते माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा ने चयन बोर्ड के घेराव का एलान कर दिया है। प्रतियोगी मोर्चा का कहना है कि निरस्त हुए दो विषयों पर चयन बोर्ड पुन: आवेदन ले रहा है जबकि वेबसाइट धीमी चलने से आवेदन नहीं हो पा रहे हैं.