सिद्धधार्थनगर : विद्यालय भवन जर्जर, पेड़ के नीचे पढ़ रहे बच्चे
सिद्धार्थनगर : ग्राम पंचायत दहियाड़ के टोला लौसा में स्थित प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर हो गया है।...
सिद्धार्थनगर : ग्राम पंचायत दहियाड़ के टोला लौसा में स्थित प्राथमिक विद्यालय का भवन जर्जर हो गया है। असुरक्षित कमरों में पढ़ाई नहीं हो रही है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से कक्षाएं खुले में पेड़ के नीचे संचालित की जा रही है। बारिश होने पर पठन-पाठन कार्य बंद कर दिया जाता है। छात्र घर चले जाते है।
प्राथमिक विद्यालय लौसा का भवन जर्जर हो गया है। 74 बच्चों का नामांकन है। छत के ईंट दिखने लगे है। प्लास्टर टूट कर गिरता रहता है। इस असुरक्षित माहौल में कक्षाएं कमरों में नहीं संचालित की जा रही है। बारिश होने पर पढ़ाई बंद कर दी जाती है। असुरक्षित भवन में कोई नहीं जाता। स्कूल की छुट्टी कर दी जाती है। बच्चों को घर भेज दिया जाता है। अभिभावक रामप्रकाश, असगर अली, राजमन, राममिलन, अर्जुन, संजय, रामसरन कहते है कि विद्यालय भवन की स्थिति जर्जर है। बच्चों को स्कूल भेजा तो जाता है, लेकिन एक अनजाना भय मन में व्याप्त रहता है। जब तक बच्चे घर नहीं आ जाते ¨चता बनी रहती है। छात्र फैय्याज, राजकुमार, दिलशाद, स्नेहलता, आरती, नंदनी, सुशील, राहुल कहते है कि बारिश के दौरान छत से प्लास्टर का बड़ा टुकड़ा टूट कर बगल में गिरा था। तब से कक्षाएं खुले में लगती है। बारिश में पढाई बंद रहती है। विद्यालय में सहायक अध्यापक सोनिया ¨सह, शिक्षामित्र मिथिलेश चौधरी व विजय शंकर की तैनाती है। प्रधानाध्यापक लाल बहादुर ने कहा कि विद्यालय भवन में बच्चो को पढ़ाना जोखिम भरा काम है। बारिश में छत से पानी का रिसाव तेजी से होता है। बच्चों की छुट्टी कर दी जाती है। इस संबंध में प्रधान अनीता चौधरी कहते है कि बारिश का मौसम बीतने के बाद जर्जर विद्यालय भवन को ध्वस्त करवाया जाएगा। नया भवन बनवाया जाएगा। बीईओ रमेश चंद्र मौर्य ने कहा कि अगर ऐसा मामला है तो स्थिति गंभीर है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।