लखनऊ : सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति में अड़चने हर हाल में दूर कराई जाएं : योगी
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों की पदोन्नति में आने वाली अड़चनों को जल्द दूर करने को कहा है। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी विभागों में पदोन्नतियां ‘आटो मोड में हो जाएं और उनमें किसी प्रकार की कोई रुकावट न आए। सभी कार्मिकों की वार्षिक वेतन वृद्धि (इन्क्रीमेण्ट) समय के साथ देने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने यह बात सोमवार रात नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए कही। उन्होंने इस संबंध में विभागाध्यक्षों व कार्यालय प्रमुखों को खास निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी डीपीसी लम्बित न रखी जाए। सभी उच्चाधिकारी, विभागाध्यक्ष, जिलाधिकारीगण अपने अधीनस्थों की वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि (एसीआर) तत्काल भेजें, ताकि इनके चलते कार्मिक की पदोन्नति में कोई अड़चन न आए और उनका समय से प्रमोशन हो जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों के सभी देयों का भुगतान तत्काल कर दिया जाए। उनकी पेंशन शीघ्रता से उपलब्ध करायी जाए। सभी सरकारी विभागों में तैनात कार्मिकों की सम्पूर्ण जानकारी आनलाइन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कार्मिक द्वारा लिए गए समस्त अवकाशों और एलटीसी इत्यादि का विवरण आनलाइन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों में अधिकारियों, कर्मचारियों की तैनाती, रिक्तियों इत्यादि की अद्यतन जानकारी आनलाइन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त हो चुके कार्मिकों के नाम सूची से तत्काल हटा दिए जाएं, ताकि किसी प्रकार के भ्रम की स्थिति न रहे और मौजूद कार्मिकों की स्थिति सदैव ज्ञात रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा सभी सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों को उनके सभी सेवा सम्बन्धी लाभ जैसे - पदोन्नति, वेतन वृद्धि, इत्यादि समयबद्धता के साथ उपलब्ध कराने की है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी। मुख्यमंत्री को अपर मुख्य सचिव कार्मिक एवं नियुक्ति विभाग मुकुल सिंघल ने विभागीय कामों में विस्तृत जानकारी दी।