विद्यालय संचालित होने की सूचना पर पहुंचे अफसर
23 दिन पूर्व जिस गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय का गेट गिरने से ब'ची की मौत हुई थी, उस विद्यालय के चालू होने की सूचना पर जिला प्रशासन हरकत में आ गया।...
देवरिया: 23 दिन पूर्व जिस गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय का गेट गिरने से बच्ची की मौत हुई थी, उस विद्यालय के चालू होने की सूचना पर जिला प्रशासन हरकत में आ गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी व चौकी प्रभारी बैतालपुर मौके पर पहुंचे और विद्यालय में ताला बंद कर दिया।
जिलाधिकारी अमित किशोर को किसी ने सूचना दी कि करियर एकेडमी का संचालन पुन: शुरू हो गया है। डीएम ने संज्ञान में लेते हुए विद्यालय का संचालन बंद करने का निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया। बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारी गोपाल शरण मिश्र को विद्यालय को बंद कर सूचना देने को कहा। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल शरण मिश्र शनिवार को चौकी प्रभारी बैतालपुर जयशंकर पांडेय को लेकर करियर एकेडमी पर पहुंचे। जहां पर विद्यालय बंद मिला। उन्होंने मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया। टीम ने आसपास के लोगों से विद्यालय के खुलने के बारे में पूछा। लोगों ने बताया कि गुरुवार को विद्यालय खुला था। साथ ही यह भी पता चला कि इस विद्यालय का संचालन कहीं और हो रहा है। 31 अगस्त को विद्यालय का गेट गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई थी। तभी से यह विद्यालय बंद कर दिया गया था। हादसे के बाद एसडीएम सदर रामकेश यादव जांच कर रहे हैं। इसके पूर्व विद्यालय खोलने का मामला प्रकाश में आने पर ताला लगाया गया। इस मौके पर टीम में अशोक कुमार ¨सह, सिपाही संदीप मौजूद रहे।