बीएसए के निरीक्षण में मिली खामियां, चेतावनी
संतकबीर नगर : बीएसए सत्येंद्र कुमार ¨सह ने शुक्रवार को शहर में औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जहां बच्चों की संख्या कम मिली वहीं साफ-सफाई का अभाव रहा। बीएसए से तीन दिनों के भीतर व्यवस्था में सुधार लाने की चेतावनी दी। इसके लिए बीईओ को भी निर्देशित किया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय मड़या पहुंचे। यहां सभी शिक्षकों की उपस्थिति पर संतोष जताया। कुल 58 बच्चे उपस्थित रहे। विद्यालय परिसर में सफाई व्यवस्था ठीक न रहने पर प्रधानाध्यापिका कमलावती की चेतावनी दी। इसके बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय सरैया पहुंचे यहां महज 14 बच्चे उपस्थित मिले। अव्यवस्था देख नाराजगी जताते हुए सुधार का निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय सरैया में महज नामांकन के सापेक्ष बच्चों की उपस्थिति कम मिलने पर समीक्षा की। यहां केवल 26 बच्चे ही उपस्थित मिलने पर चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण मांगा।