खाना बनाते समय स्कूल में लगी आग, बाल-बाल बच गए बच्चे
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के खोजवा स्थित प्राथमिक विद्यालय सरायनंदन-2 में मिड डे मील का खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई। आग लगने से कुछ बच्चे कक्षा में फंस गए और चीख पुकार मच गई। शोर मचाने पर पास के दुकानदार फायर एक्सटेंशन लेकर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई। इसके बाद बच्चों को बाहर निकाला गया। आग बुझाने के दौरान एक रसोइयां हल्की सी झुलस गई। सूचना पर विभाग के उच्चाधिकारी पहुंचे और जानकारी हासिल की।
विद्यालय की एक अध्यापिका ने बताया कि वह क्लासरुम में थी तभी ऊपरी तल पर चीखने की आवाज आई। बाहर निकलकर देखा तो रसोइयां नीचे उतर आई थी और उसने ऊपर सिलेंडर में आग लगने की जानकारी दी। इसके बाद बाहर स्थानीय लोगों को बताया तो कुछ दुकानदार आग बुझाने वाला यंत्र लेकर पहुंचे और आग बुझाई। स्कूल के लोगों का कहना था कि फायर ब्रिगेड को सूचना देने के बाद भी काफी देर तक गाड़ी नहीं पहुंची। आग लगने के दौरान कक्षा में 13 बच्चे फंसे थे लेकिन सभी सुरक्षित निकाल लिए गए। किसी को भी खरोच तक नहीं आई है। बीएसए जय सिंह के मुताबिक रसोईया मामूली तौर पर जल गई है और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
आग लगने से सहम गए बच्चे
सिलेंडर में आग लगने से क्लासरुम में मौजूद बच्चे चिल्लाने लगे। शिक्षिकाओं ने बच्चों को ढंाढस बंधाया। आग बुझने के बाद सुरक्षित बाहर निकलने पर भी उनमें डर नजर आ रहा था। सभी बच्चों को उनके परिजनों को बुलाकर घर भेज दिया गया। विद्यालय में 122 छात्र पढ़ते हैं।
शो पीस बन गए है अग्निशमन यंत्र
यह अच्छा संयोग था कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। अधिकतर स्कूलों एलपीजी सिलेंडर से मिड डे मील बनता है। सतर्कता के तौर पर स्कूलों को अग्निशमन यंत्र दिए गए हैं। सभी यंत्र शो पीस बने हुए हैं। इनका नवीनीकरण नहीं हुआ है। कभी यह देखा भी नहीं गया कि आग बुझाने वाले उपकरण काम कर रहें या नहीं।