जिले में गठित होगी नवीन विद्यालय प्रबंध समिति
महराजगंज:बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले भर में संचालित होने वाले परिषदीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षा सहित अन्य गतिविधियों को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए नवीन विद्यालय प्रबंध समिति गठित कराने का निर्णय लिया है। विभाग द्वारा ब्लाक स्तर पर तीन सदस्यीय कमेटी का निर्धारण करते हुए समिति के गठन की कार्यवाही को पूरा कराए जाने की व्यवस्था बनाई गई है।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय प्रबंध समिति की स्थापना का उद्देश्य शिक्षा के विकास, स्कूलों पर बच्चों व शिक्षकों के ठहराव, मध्यान्ह भोजन के मूल्यांकन व अन्य बेहतर गतिविधियों पर ध्यान देना है। जिन समिति द्वारा व्यवस्था को गंभीरता से लिया जाता है वहां पर तो स्थिति ठीक चलती है मगर कहीं-कहीं इसके निष्क्रिय होने से परेशानी भी बढ़ जाती है। जिले में 2257 नवीन विद्यालय प्रबंध समिति का गठन 28 सितंबर तक किया जाना है, जिसके क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग ने संबंधित ब्लाक के खंड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा उनके सहयोग में पर्यवेक्षक व सह पर्यवेक्षक को नामित करते हुए अनुमोदन के लिए सूची जिलाधिकारी को भेजा है। डीएम के स्तर से स्वीकृति मिलने के बाद नवीन विद्यालय प्रबंध समिति गठित करने की प्रक्रिया प्रारंभ करा दी जाएगी। समिति के गठन से जहां विद्यालय की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी वहीं शिक्षा के विकास में योगदान भी दिया जा सकेगा।
------------------------
सक्रिय समिति के गठन पर होगा जोर-बीएसए
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि नवीन विद्यालय प्रबंध समिति के सक्रिय होने से बच्चों व स्कूल दोनों को लाभ मिलता है। सक्रिय समिति बनाने पर सभी को जोर देना चाहिए।