स्काउट-गाइड को मिली शिष्टाचार की जानकारी
बलरामपुर : भारत स्काउट एवं गाइड का तृतीय सोपान प्रशिक्षण कार्यक्रम एमवाइ उस्मानी इंटर कॉल...
बलरामपुर : भारत स्काउट एवं गाइड का तृतीय सोपान प्रशिक्षण कार्यक्रम एमवाइ उस्मानी इंटर कॉलेज में बुधवार से शुरू हुआ। प्रशिक्षण में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज व भारतीय इंटर कालेज के स्काउट-गाइड शामिल हुए। प्रथम दिन प्रधानाचार्य अबुल हासिम खां ने स्काउट ध्वज फहराया। जिला संगठन कमिश्नर उमाशंकर ¨सह ने स्काउट-गाइड को हार्स नाल स्टैं¨डग, शिष्टाचार, स्काउट प्रार्थना, स्काउट गाइड के कर्तव्य व नियमों की जानकारी दी। दूसरे दिन के कार्यक्रम में गुरुवार को जिला गाइड कैप्टन गार्गी गुप्ता ने झंडा गीत व सलामी की व्यावहारिक जानकारी दी। 30 सितंबर तक चलने वाले कार्यक्रम में बच्चों को विभिन्न विषयों पर व्यावहारिक व प्रयोगात्मक जानकारी दी जाएगी। स्काउट-गाइड अपने कौशल का भी प्रदर्शन करेंगे। राधेश्वरी, शर्मा, सरिता, उत्तम श्रीवास्तव, सिराज, आयुष समेत तीनों स्कूलों के लगभग 200 स्काउट-गाइड मौजूद रहे।