गोण्डा : निर्देश के बाद भी महिला अभ्यर्थी की नहीं करायी काउंसलिंग
हिन्दुस्तान टीम,गोंडा।यहां जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाबू भी अफसरों से अधिक रौब रखते हैं। हाल ये है कि अपने अफसरों के निर्देशों को भी ये बाबू अनसुना कर देते हैं। यहां तक कि एक महिला अभ्यर्थी की काउंसलिंग ही नहीं कराई। इस पूरे मामले में बीएसए दफ्तर के एक लिपिक के साथ ही बेलसर क्षेत्र के एक एबीआरसी का नाम चर्चा में रहा है।
बता दें कि पूर्व में ही शासन की ओर शिक्षक भर्ती में गुणांक और प्राप्तांक के मामले को जिला स्तरीय समिति के जरिए निपटारा कराकर काउंसलिंग कराने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन शासन के ये निर्देश भी बीएसए दफ्तर के कुछ बाबू अनसुना कर देते हैं।
गैरजनपद की महिला अभ्यर्थी की प्राप्तांक में कुछ विषमता थी। इस मामले को बीएसए रमाकांत वर्मा, एडी बेसिक और डिप्टी डायरेक्टर ने सुना। काउंसलिंग कराकर अभिलेखों को जमा कराने के निर्देश दिये थे। इसके बावजूद महिला अभ्यर्थी की काउंसलिंग नहीं कराई गई। बीएसए रमाकांत वर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी के प्रकरण को निस्तारण के भेजा जायेगा और जल्द ही नियुक्ति हो जायेगी।