स्कूली खेलों की बदहाली के लिए तंत्र जिम्मेदार
महराजगंज : माध्यमिक स्कूलों में खेलों की बदहाली के लिए सरकारी तंत्र ही जिम्मेदार है। खेल कैलेंडर की अनदेखी विद्यालयों के प्रधानाचार्य से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। कैलेंडर की अनदेखी के कारण ही तहसील व जनपद स्तरीय खेल आपाधापी में कराए जाते हैं। यह हाल एक दशक से तराई के इस जिले में देखने को मिल रहा है। मंडलीय खेल की तिथियां नजदीक आ गईं, पर अभी तक जनपद स्तरीय सभी गेम नहीं हो सके।
स्कूल गेम आफ फेडरेशन ने जुलाई में ही माध्यमिक विद्यालयों के खेल का कैलेंडर जारी कर दिया था। इस कैलेंडर में तहसील, जनपद, मंडल व राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं की तिथि घोषित कर दी थी। इस कैलेंडर का अनुपालन कराने के लिए जिला स्तरीय खेल समिति की बैठक अगस्त में की गई थी और जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को तहसील व जनपद स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं की जिम्मेदारी सौंपी थी, पर एक प्रधानाचार्य को छोड़ कर किसी ने भी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं किया। परतावल के एक विद्यालय में कबड्डी की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता कराई गई पर अन्य किसी भी खेल की जनपदीय प्रतियोगिता नहीं कराई गई। खो-खो, कुश्ती, वालीबाल, हाकी, क्रिकेट, एथलेटिक्स, ऊंची कूद, लंबी कूद, बैड¨मटन आदि खेलों की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता अब तक न होने के लिए सरकारी तंत्र व विद्यालय प्रशासन बराबर का जिम्मेदार है।
------------------------------------
फोटो नौ एमआरजे-34 खेलों की डूबती नैया को पतवार की जरूरत है। विद्यालय प्रशासन के साथ ही सरकारी तंत्र को भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयास करना होगा। हर विद्यालय में खेल शिक्षक की नियुक्ति होनी चाहिए, तभी खिलाड़ी नियमित अभ्यास कर देश ही नहीं विदेश भी पदक जीत कर मान बढ़ाने में कामयाब हो सकेगा। सुमित पटेल
इंटरनेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी
भूटान में रजत व नेपाल में जीता कांस्य पदक
जय प्रकाश नगर, महराजगंज --------------------------
फोटो नौ एमआरजे-35
परिचय- इंटरनेशल खिलाड़ी आदित्य जायसवाल
विश्व में पदक जीतने के लिए माध्यमिक स्कूलों में नियमित खेल की घंटी बजनी चाहिए, जिससे खिलाड़ी अभ्यास कर प्रतिभा निखार सकें। नींव मजबूत होने पर ही भव्य इमारत खड़ी हो सकती है। इसके लिए हर स्कूल में खेल शिक्षक के निर्देशन में खिलाड़ियों को अभ्यास की व्यवस्था सुनिश्चित करानी होगी। खेल के लिए सरकार को अलग से विद्यालयों को फंड देना होगा, तभी खेलों को बढ़ावा मिलेगा।
आदित्य जायसवाल
इटरनेशनल ताइक्वांडो खिलाड़ी
भूटान में जीता गोल्ड
शास्त्रीनगर, महराजगंज
----------------------
फोटो नौ एमआरजे-36
परिचय-जिला विद्यालय निरीक्षक खेल कैलेंडर के अनुसार माध्यमिक विद्यालयों की तहसील व जनपद स्तरीय प्रतियोगिता कराने का पूरा प्रयास किया जाता है पर लो लैंड होने के कारण थोड़ी सी बरसात होने पर ही खेल मैदान में पानी लग जाता है। इस कारण कैलेंडर के अनुसार सभी प्रतियोगिताएं नहीं हो पा रही हैं। जनपदीय प्रतियोगिता को बरसात बाद कराने का कैलेंडर बनता तो खेल व खिलाड़ी दोनों का लाभ होता। फिर भी सीमित संसाधनों में बरसात के मौसम में तहसील व जनपदीय खेल कराने की पूरी कोशिश की जाती है। अशोक कुमार ¨सह
जिला विद्यालय निरीक्षक