गोरखपुर : ड्राप आउट बच्चों को मुख्य धारा में लाएंगे शिक्षक
जासं, गोरखपुर : प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कतिपय कारणों से पढ़ाई बीच में छोड़ देने वाले (ड्राप आउट) बच्चों एवं स्कूल न जाने वाले (आउट आफ स्कूल) बच्चों को मुख्य धारा में लाने के लिए ब्रिज कोर्स चलाया जाएगा। जनपद के तीन शिक्षकों ने ऐसे बच्चों को पढ़ाने के लिए तीन दिनों तक मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया है और अब वे अन्य शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे।
राज्य शिक्षक संस्थान इलाहाबाद में 24 सितंबर से आयोजित तीन दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण में गगहा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलकुर के प्रवीण कुमार मिश्र, भटहट क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जमुनिया भटहट की सरिता चौधरी तथा खजनी क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमराडाड़ी की समन वहीद ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण सत्र में गोरखपुर की टीम ने विभिन्न विषयों पर प्रजेंटेशन के माध्यम से ड्राप आउट बच्चों की पढ़ाई में आने वाली समस्या एवं उसके निदान के विषय में बताया। इस प्रेजेंटेशन को खूब सराहना मिली। यह टीम अब जिले के विभिन्न ब्लॉकों के अध्यापकों तथा चिन्हित आरटीई केंद्रों के समन्वयकों को प्रशिक्षित करेगी।
प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे शिक्षक प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा प्राथमिक शिक्षा से वंचित न रहे क्योंकि शिक्षा अब प्रत्येक व्यक्ति का मौलिक अधिकार है। बाल गणना के दौरान ऐसे बच्चों को चिन्हित किया जायेगा, जो कभी विद्यालय नहीं गए हों अथवा जिन्होंने किन्ही कारणों से पढ़ाई छोड़ दी हो। ऐसे बच्चों को विशेष तरीके से पढ़ाया जाएगा ताकि वे हीन भावना के शिकार न हों।