कौशाम्बी : शिक्षा के साथ सांसो की व्यवस्था, रोपित किए गए पौधे
संसू, टेढ़ीमोड़ : पर्यावरण तथा पेड़ों की सुरक्षा को लेकर लाल फीता आंदोलन के तहत शनिवार को ब्लॉक कड़ा के...
संसू, टेढ़ीमोड़ : पर्यावरण तथा पेड़ों की सुरक्षा को लेकर लाल फीता आंदोलन के तहत शनिवार को ब्लॉक कड़ा के प्राथमिक विद्यालय हिसामपुर परसखी में अध्यापकों, बच्चों व ग्रामीणों ने पौधरोपण किया। साथ ही लाल फीता बांधकर यह शपथ ली कि हम सभी को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पेड़-पौधों को बचाना है। अपने आसपास हर वर्ष नए पौधे को भी लगाने हैं। इस दौरान स्कूल प्रांगण में बच्चों व अध्यापकों ने पौधे भी लगाए गए।
प्रधानाध्यापक गुलाब ¨सह ने कहाकि कुदरत ने हमे पेड़ और पौधों के रूप में बहुत ही अनमोल तोहफा दिया है। बिना इनके मनुष्य व अन्य जीव-जंतुओं का जीवन संभव नहीं है। लाल फीता आंदोलन की शुरुआत करने वाले मिशन शिक्षण संवाद की सदस्या व विद्यालय में कार्यरत शिक्षिकाएं माया ¨सह व रिया सेठी ने कहा कि पेड़-पौधों से ही हमे प्राण वायु आक्सीजन के रूप में मिलती है जिन्हें हम अपनी सांसों से ग्रहण करते है। स्कूल में बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते है जिन्हें शुद्ध वायु की आवश्यकता होती है। ऐसे में हमें शिक्षा के साथ सांसों की व्यवस्था करनी चाहिए। आक्सीजन मनुष्य ही नही पृथ्वी के सभी जीव-जंतुओं के लिए आवश्यक है। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के जीवों का रूप धारण कर वृक्ष को बचाने का संदेश दिया। जिसे देखकर ग्रामीण भी उत्साहित दिखे तथा पौधे लगाने का संकल्प लिए। कार्यक्रम के दौरान ही बच्चों के बीच सुलेख व पर्यावरण बचाओ विषय पर एक चित्रकला की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राहुल पटेल, आर्यन ¨सह, नंदिनी, शिवानी, पूजा, रीता, सचिन, आकाश, शिमला व लेखचन्द को स्कूल की तरफ से कॉपी, पेन व पेंसिल का देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक बीरेंद्र कुमार, सांध्यदेवी पटेल, राम मिलन, सुभाष, लल्लन, मीना, देवी, सुगगन देवी, लक्ष्मी देवी, सरिता देवी, सांवला देवी, गणेश, रमाशंकर बद्री प्रसाद, जगरानी, उर्मिला देवी आदि लोग मौजूद रहे।