लखनऊ : संस्कृत शिक्षकों ने प्रदर्शन कर जताया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ । अनुदान से वंचित प्रदेश के करीब 250 संस्कृत विश्व विद्यालयों व महाविद्यालयों को अनुदानित सूची में शामिल किए जाने समेत विभिन्न मंगों को लेकर संस्कृत शिक्षकों ने सोमवार को प्रदर्शन कर विरोध जताया। सभी लोग देववाणी संस्कृत उत्थान एसोसिएशन के बैतर तले जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पार्क में एकजुट हुए थे। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि सरकार संस्कृत शिक्षकों के हित में बस बड़ी- बड़ी बाते करती है। संस्कृत शिक्षकों के हित में कोई कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि जो संस्कृत विद्यालय व महाविद्यालय निर्धारित मानक पूरे कर रहे हैं उन्हें पूर्ण अनुदान दिया जाए। साथ ही उन्होंने संस्कृत विद्यालयों में मदरसों के बराबर शिक्षणेत्तर कर्मचारी तैनात किए जाने की मांग उठाई। इस दौरान सभी ने सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में सुनील शास्त्री, सत्य नारायण मिश्रा आदि लोग शामिल रहे।