अनुपस्थित बीएलओ व नामित अधिकारी पर होगी कार्रवाई
आजमगढ़ : अपर जिलाधिकारी प्रशासन उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र ¨सह ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर अर्हत एक जनवरी 2019 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण एक सितंबर से कराया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 23 सितंबर, सात, 14 एवं 28 अक्टूबर को निर्धारित विशेष अभियान की तिथियों में बीएलओ संबंधित मतदेय स्थल पर पर्याप्त प्रपत्रों सहित उपस्थित रहेंगी। निर्देशित किया कि 23 सितंबर को जिन स्कूलों व कालेजों को मतदेय स्थल बनाया गया है वे खुले रहेंगे। साथ ही संबंधित प्रारूप व निर्वाचक नामावली के साथ बीएलओ व नामित अधिकारी (अभिहित अधिकारी) उपस्थित रहेंगे। चेतावनी दी कि जो भी बीएलओ व नामित अधिकारी अनुपस्थित रहेगा। उनके खिलाफ वेतन रोकने और विभागीय कार्रवाई की संस्तुति संबंधित कार्यालयाध्यक्षों से की जाएगी।
उन्होंने समस्त विभागाध्यक्ष व कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक आयोजित कर उन्हें निर्देशित कर दें कि उपर्युक्त तिथियों में अपने मतदेय स्थल पर उपस्थित होकर निर्वाचक नामावली का निरीक्षण कर लें।