नौनिहालों की क्षमता परखने को आयोजित हुई परीक्षा
कक्षा तीन, पांच व आठ के छात्र हुए शामिल संवादसूत्र, श्रावस्ती : परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्रा...
श्रावस्ती : परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की समझ का मूल्यांकन करने के लिए बेस लाइन टेस्ट आयोजित किया गया। इसके तहत दो पॉली में कक्षा तीन, पांच व आठ के छात्र-छात्राओं की ¨हदी व गणित की परीक्षा कराई गई। डीएम की ओर से गठित टीम स्कूलों का भ्रमण कर परीक्षा का जायजा लेती रही।
पिरामिल संस्था के सहयोग से जिले के 1,280 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में परीक्षाएं संपन्न हुई। खंड शिक्षा अधिकारियों को इस परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया था। न्याय पंचायत समन्वयक के माध्यम से प्रश्नपत्र सभी स्कूलों में पहुंचाए गए। पहली पाली में नौ से साढ़े नौ बजे तक ¨हदी विषय की परीक्षा कराई गई। आधे घंटे के आराम के बाद दस से साढ़े दस बजे तक गणित विषय में बच्चों का ज्ञान परखने के लिए परीक्षा हुई। सीडीओ अवनीश राय की ओर से गठित जिलास्तरीय टीमें स्कूलों का भ्रमण कर जायजा लेती रहीं। ग्राम पंचायत अधिकारी व लेखपालों को भी शुचिता पूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी। परीक्षा होने के बाद कॉपियां सील कर न्याय पंचायत समन्वयक के माध्यम से ब्लॉक को भेज दी गई। सर्वशिक्षा अभियान के जिला समन्वयक महेंद्र सिंह ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने ब्लॉक में एबीआरसी, एनपीआरसी व शिक्षकों के सहयोग से मूल्यांकन कराएंगे। 25 सितंबर तक परिणाम घोषित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। तीन माह बाद पुन: परीक्षा कराई जाएगी।