इलाहाबाद : एक ही समय में दो स्थानों पर परीक्षा कैसे, चयनित अभ्यर्थी भी अंक दर्ज करने में हो सकते अनुत्तीर्ण
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : प्रज्ञा यादव ने यदि यह मान भी लिया जाए कि दोनों आवेदनों में शुल्क जमा कर दिया हो तो एक ही समय में दो स्थानों पर शामिल होकर परीक्षा कैसे दे सकती है। जब एक समय में दो स्थानों पर इम्तिहान देना संभव नहीं है तो दो परिणाम आना कतई संभव नहीं है। यह प्रकरण भी अंकों की हेराफेरी का है। इस मामले में अफसर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि इस मामले की शासन जांच करा रहा है उसकी रिपोर्ट आने पर ऐसे प्रकरणों का अंत होगा।
चयनित अभ्यर्थी भी अंक दर्ज करने में हो सकते अनुत्तीर्ण :
शिक्षक भर्ती के परिणाम में 41556 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उनमें से अधिकांश विभिन्न जिलों में नियुक्ति पा चुके हैं। कुछ ही ऐसे अभ्यर्थी हैं जो किसी वजह से चयनित नहीं हो सके हैं। जिस तरह से अंक दर्ज करने में गड़बड़ियां सामने आ रही हैं, उससे चयनित अभ्यर्थी उत्तीर्ण होकर आगे अनुत्तीर्ण भी हो सकते हैं। हालांकि अब तक किसी ने परिणाम पर सवाल नहीं किया है। लेकिन, जिस तरह से 23 अनुत्तीर्ण में से 20 ने जिला वरीयता के लिए आवेदन कर दिया था, नियुक्ति पत्र वितरण के पहले उन्हें रोका गया, वैसे ही चयनित भी अंकों के खेल में दायरे में आ जाएं तो हैरत की बात नहीं है।