श्रावस्ती : शिक्षकों को प्रभावी पठन-पाठन का दिया गया प्रशिक्षण
श्रावस्ती : शिक्षकों को प्रभावी ढंग से पठन-पाठन के बारे में जानकारी देने के लिए शुक्रवार को जिला पुस...
श्रावस्ती : शिक्षकों को प्रभावी ढंग से पठन-पाठन के बारे में जानकारी देने के लिए शुक्रवार को जिला पुस्तकालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न मानसिक वर्ग के बच्चों के स्तर को समझ कर उन्हें शिक्षित करने को लेकर महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए।
बेसिक शिक्षा विभाग व प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से आयोजित प्रशिक्षण में हरिहरपुररानी ब्लॉक के विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया। परीक्षा में ग्रेडेड लर्निग प्रोग्राम लागू करने के बारे में शिक्षकों को जानकारी दी गई। बताया गया कि हम कक्षा में बच्चों को जो पढ़ाते हैं, उसमें से कितनी जानकारी छात्र-छात्राएं ग्रहण कर पाए हैं। इसका आकलन करना जरूरी है। इसी आकलन के आधार पर विभिन्न मानसिक स्तर के बच्चों को अलग-अलग कर शिक्षित किया जाए तो निश्चित रूप से प्रभावी परिणाम देखने को मिलेंगे। प्रशिक्षण में संदर्भ दाता अरुण कुमार मिश्र, रामसजन मौर्य, अनूप कुमार श्रीवास्तव, बृजेश मिश्र, आत्म प्रकाश श्रीवास्तव, अमर सिंह व प्रर्मिला सिंह ने महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। इस मौके पर प्रधान शिक्षक अवधेश कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे।