महराजगंज : किताबें ढो रहे परिषदीय विद्यालय के बच्चे
जागरण संवाददाता, निचलौल, महराजगंज: अपने बच्चों का भविष्य संवारने के लिए अभिभावक बच्चों को विद्यालय पढ़ने के लिए भेजते हैं, लेकिन विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों से पढ़ाई के बदले दूसरे ही कार्य कराए जा रहे हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। ऐसा ही नजारा शनिवार को निचलौल विकास खंड के मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन का था। बीआरसी भवन में क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भेड़िहारी टोला औरहवा के कई बच्चे आए हुए थे और भवन से सरकार द्वारा दी जाने वाली किताब अपनी साइकिलों पर लाद रहे थे। छात्र गुड्डू राजभर, संतोष ,कुंदन, जयराम, रामविलास, निरंजन, अशोक आदि बच्चों ने बताया कि हमलोग औरहवां विद्यालय के छात्र हैं। सर हमलोगों को बीआरसी भवन से किताब लाने के लिए भेजे हैं।
बताते चलें कि बीआरसी भवन से विद्यालय की दूरी 10 किलोमीटर है। इसके बावजूद शिक्षकों द्वारा बच्चों से साइकिल पर किताब मंगवाई जा रही है। इस दौरान शनिवार को बच्चो का पूरा समय किताबें लाने में बीत गया । इसी दौरान किसी ने इनकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तथा सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ घोर आपत्तियां जताई जाने लगी। देखते ही देखते एक बड़ा समूह इसके विरोध में खड़ा हो गया। करीब दर्जनों लोगों ने इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी सहित बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज से कर कार्रवाई की मांग करने लगे । मामले में खंड शिक्षा अधिकारी अर¨वद कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। विद्यालयों तक किताब पहुंचाने के लिए बीआरसी समन्वयक को निर्देशित किया गया था। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ जांच कर दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।