श्रावस्ती : स्कूल आवंटन के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों से लिए गए विकल्प
श्रावस्ती : परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त किए गए शिक्षक अभ्यर्थियों को स्कूल आवंटित करने के लिए विकल्प भराया गया। इसके लिए कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में शुक्रवार को गहमागहमी का माहौल रहा। देर शाम तक शिक्षक अभ्यर्थियों ने विकल्प भरे।
प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद महिला व दिव्यांग शिक्षकों से स्कूल का विकल्प लिया गया था। पांच सितंबर को इसका नियुक्ति पत्र बंटना था। अचानक शासन के आदेश पर शेष शिक्षकों से स्कूल का विकल्प लेने का कार्यक्रम तय किया गया। शुक्रवार को यह प्रकिया पूरी की गई। शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में छह काउंटर बनाए गए थे। खंड शिक्षा अधिकारी हरिहरपुररानी अखिलेश यादव, एबीआरसी अनूप श्रीवास्तव, अरुण मिश्र, डॉ. वीके गौरव आदि मुस्तैद रहे। बीएसए ओंकार राणा व्यवस्था का का जायजा लेते रहे। जिला समन्वयक अजीत कुमार उपाध्याय व वरिष्ठ सहायक प्रेम त्रिपाठी भी विकल्प लेकर स्कूल लॉक करवाने की प्रक्रिया पूरी करवाते रहे।